विकास आयुक्‍त (हथकरघा) कार्यालय

हमारे बारे में

विकास आयुक्‍त (हथकरघा) कार्यालय की स्‍थापना दिनांक 20 नवम्‍बर, 1975 को वाणिज्‍य मंत्रालय के अधीन एक संबद्ध गैर-सहभागी कार्यालय के रूप में हुई थी। विकास आयुक्‍त्‍ (हथकरघा) कार्यालय का मुख्‍यालय उद्योग भवन, नई दिल्‍ली में स्थित है जिसका मुखिया अपर सचिव/संयुक्‍त सचिव स्‍तर का एक अधिकारी होता है।

विकास आयुक्‍त (हथकरघा) कार्यालय के प्रशासनिक नियंत्रण में 29 बुनकर सेवा केन्‍द्र फील्‍ड इकाइयों के रूप में कार्यरत हैं, जो हथकरघा बुनकरों की कौशल उन्‍नयन, डिजाइन विकास इत्‍यादि जैसी जरूरतों को देखती है। 6 भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्‍थान भी कर्यरत हैं, जो वस्‍त्र क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए हथकरघा प्रौद्योगिकी में डिप्‍लोमा तथा वस्‍त्र रसायन में पोस्‍ट डिप्‍लोमा प्रदान करते हैं।

इसके अलावा, विकास आयुक्‍त (हथकरघा) कार्यालय के अधीन एक प्रवर्तन कार्यालय है जिसके क्षेत्रीय कार्यालय चेन्‍नई और अहमदाबाद में स्थित हैं। ये कार्यालय हथकरघा क्षेत्र को हथकरघा (उत्‍पादनार्थ वस्‍तुओं का आरक्षण) अधिनियम, 1985 का कार्यान्‍वयन करते हुए विद्युत करघा क्षेत्र के प्रभाव से संरक्षण प्रदान करते हैं। विकास आयुक्‍त (हथकरघा) की अध्यक्षता में लखनऊ में राष्‍ट्रीय हथरघा विकास निगम कार्यालय कार्यरत है जो सूत, रंजन, रसायनों की खरीद और वितरण तथा हथकरघा वस्‍त्रों के विपणन के माध्‍यम से निविष्टि सहायता प्रदान करता है।